गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Booster dose of Covishield Vaccine will be available for Rs 600
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (18:54 IST)

600 रुपए में मिलेगा कोविशील्ड Vaccine का बूस्टर डोज

600 रुपए में मिलेगा कोविशील्ड Vaccine का बूस्टर डोज - Booster dose of Covishield Vaccine will be available for Rs 600
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए लोगों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है।
 
सीरम इंस्टीट्‍यूट (SSI) के मुताबिक बूस्टर डोज के लिए पात्र लोगों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। अस्पतालों को यह वैक्सीन रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोग, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाए 9 महीने हो गए हैं, वे एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में होगी।
ये भी पढ़ें
MSRTC के हड़ताली कर्मचारियों का शरद पवार के घर के बाहर हंगामा