मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona vaccine booster dose
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (19:00 IST)

बड़ी खबर, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को रविवार से लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज

बड़ी खबर, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को रविवार से लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज - corona vaccine booster dose
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज रविवार से लगने शुरू हो जाएंगे। 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्ति निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल से एहतियाती खुराक लगवा सकेंगे। यह बूस्टर डोज 18 साल से ज्यादा उम्र और दूसरे डोज को 9 महीने पूरे करने वाले व्यस्कों के लिए हैं।
 
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग जो दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी।
 
हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम के जरिए दी जाएगी। देश में अब 185 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।