• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. who suspends un agencies supply of bharat biotech covid-19 covaxin
Written By
Last Updated : रविवार, 3 अप्रैल 2022 (22:28 IST)

WHO ने Covaxin की सप्लाई पर इस वजह से लगाई रोक, जानिए Bharat Biotech ने क्या कहा

WHO ने Covaxin की सप्लाई पर इस वजह से लगाई रोक, जानिए Bharat Biotech ने क्या कहा - who suspends un agencies supply of bharat biotech covid-19 covaxin
हैदराबाद। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पुष्टि की है कि उसने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (bharat biotech) द्वारा निर्मित कोवैक्सीन (covaxin) की संयुक्त राष्ट्र खरीद एजेंसियों के जरिए आपूर्ति निलंबित कर दी है और कोविड-19 रोधी टीके प्राप्त करने वाले देशों को उचित कदम उठाने की सिफारिश कर रहा है।
 
डब्ल्यूएचओ द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि 14 से 22 मार्च 2022 के बीच हुए ईयूएल (आपात इस्तेमाल प्राधिकार) निरीक्षण के नतीजों के जवाब में यह निलंबन किया गया है।
 
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि निर्यात के लिए उत्पादन निलंबित किए जाने के कारण कोवैक्सीन की आपूर्ति में बाधा होगी। अभी तक जोखिम के आकलन से जोखिम-फायदे के अनुपात में बदलाव का संकेत नहीं मिला है।
डब्ल्यूएओ के पास उपलब्ध आंकड़ों से यह संकेत मिलता है कि टीका प्रभावी है और कोई सुरक्षा चिंता नहीं है। कंपनी के अधिकारियों से इस पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।
 
भारत बायोटेक ने अपने उत्पादन केंद्रों पर कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के उत्पादन में अस्थायी रूप से कमी का 1  अप्रैल को एलान किया था। डब्ल्यूएचओ के हाल के निरीक्षण में भारत बायोटेक उसके दल के साथ नियोजित सुधार गतिविधियों की संभावनाओं पर राजी हो गया और संकेत दिया कि वे जल्द से जल्द इसे लागू करेंगे।