• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. World Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2022 (20:34 IST)

बड़ी खबर, दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 40 फीसदी बढ़े मौत के आंकड़े

coronavirus
जिनेवा। वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई, जबकि संक्रमण से मौत के मामलों में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

महामारी को लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, जहां दिसंबर अंत से मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी, समेत हर जगह पर संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोविड-19 के करीब एक करोड़ नए मामले सामने आए और 45 हजार मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि इससे पिछले सप्ताह मौत के मामलों में 23 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पिछले सप्ताह कोविड-19 मरीजों की मौत के मामलों में वृद्धि का कारण चिली और अमेरिका में इस तरह के मामलों को दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव होना रहा।

इसके अलावा, भारत के महाराष्ट्र में 4 हजार से अधिक मौत के मामलों को जोड़े जाने से भी मृतक संख्या में वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि पहले इस संख्या को कोविड-19 मौत की श्रेणी में नहीं रखा गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर रोक लगाई