बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Preparation of booster dose for people above 18 years of age in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (18:44 IST)

भारत में 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज की तैयारी

भारत में 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज की तैयारी - Preparation of booster dose for people above 18 years of age in India
नई दिल्ली। विश्व के कई भागों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है।
 
वर्तमान में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और 60 साल से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को टीके की बूस्टर खुराक दी जा रही है।
 
सूत्रों ने कहा कि विश्व के कई भागों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सामने आने वाली दिक्क्तों के मद्देनजर सरकार 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक की अनुमति दिए जाने पर विचार कर रही है।
 
देश में गत 16 मार्च से 12-14 साल के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इससे पहले, भारत में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को की गई थी।
ये भी पढ़ें
साल 2020-21 में देशभर में 31 लाख पेड़ काटे गए, पौधारोपण पर किए 359 करोड़ रुपए खर्च