• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1549 new cases of infection in the country
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मार्च 2022 (12:03 IST)

Corona India Update: देश में संक्रमण के 1549 नए मामले, 31 और मरीजों की मौत

Corona India Update: देश में संक्रमण के 1549 नए मामले, 31 और मरीजों की मौत - 1549 new cases of infection in the country
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस के 1,549 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,09,390 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 25,106 रह गई है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 31 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,510 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 3,84,499 नमूनों की जांच की गई है। भारत में अभी तक कुल 78.30 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
 
आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,67,774 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.24 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

 
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें
मार्च में महंगाई का झटका, दूध से लेकर एलपीजी और इन वस्तुओं की बढ़ीं कीमतें