• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Inflation shock in March
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मार्च 2022 (12:21 IST)

मार्च में महंगाई का झटका, दूध से लेकर एलपीजी और इन वस्तुओं की बढ़ीं कीमतें

मार्च में महंगाई का झटका, दूध से लेकर एलपीजी और इन वस्तुओं की बढ़ीं कीमतें - Inflation shock in March
नई दिल्ली। मार्च में आम जनता पर महंगाई का झटका लगा है। इसमें रोजमर्रा की कई वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ा है।
 
बढ़ीं दूध की कीमतें : गर्मियों में कई कंपनियों ने दूध के दामों को बढ़ाने का फैसला किया। 1 मार्च से अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। इसके बाद मदर डेयरी और मध्यप्रदेश में सांची ने भी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया।
 
नेस्ले ने बढ़ाई मैगी की कीमत : नेस्ले इंडिया ने 14 मार्च से मैगी की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी। नेस्ले ने एचयूएल और चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। नेस्ले इंडिया ने मैगी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। 70 ग्राम मैगी के पैकेट की कीमत अब 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए हो गई है, वहीं 140 ग्राम वाले मैगी के पैकेट की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाने होंगे।
 
खाद्य तेल की कीमतों में आया उछाल : उपभोक्ताओं को अब दैनिक इस्तेमाल के उत्पादों के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। गेहूं, पाम तेल और पैकेजिंग सामान जैसे जिंसों के दामों में उछाल की वजह से एफएमसीजी कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारियां कर रही हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भी एफएमसीजी कंपनियों को झटका लगा है। उनका मानना है कि इसके चलते, गेहूं, खाद्य तेल और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आएगा।
ये भी पढ़ें
राघव चड्ढा और हरभजन सिंह जाएंगे राज्यसभा, AAP ने पंजाब से तय किए ये 5 नाम, जानिए कौन हैं उम्मीदवार