शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mp varun gandhi attacks kangana ranaut says should i call her ideology madness or treason
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (14:06 IST)

कंगना रनौत पर भड़के BJP सासंद वरुण गांधी, बोले- पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह

Kangana Ranaut
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत पर इस बार बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने निशाना साधा है। वरुण गांधी ने कंगना पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि कंगना की सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। 
 
वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
 
क्या कहा था कंगना ने : एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादित बयान दिया।  कंगना ने कहा कि आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वह भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।
 
अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्‍वीट किया कि मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है। लाखों शहादतों के बाद मिली आजादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है।