गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mla v shri niwas prasad died was in icu
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (08:36 IST)

भाजपा के एक और सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, मल्टीऑर्गन फेल्योर के बाद भर्ती थे आईसीयू में

v shri niwas prasad
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नेता जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बीच भाजपा के एक और सांसद का निधन हो गया है। चामराजनगर से भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का रविवार की रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्रीनिवास प्रसाद पिछले 4 दिनों से आईसीयू में थे। बता दें कि बीते दिनों हाथरस से भाजपा सांसद का भी निधन हो गया था।

मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से निधन : चामराजनगर सीट से 76 वर्ष की आयु के भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई थी और वह बीते 4 दिनों से बेंगलुरु के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक, उनका निधन मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुआ है। वी श्रीनिवास चामराजनगर से 5 बार सांसद और नंजनगुड से 2 बार विधायक चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में राजनीति से सन्यास लेने का भी ऐलान किया था।

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।  2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था और इस बार अनूप प्रधान को मैदान में उतारा है।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update: देशभर में बढ़ती गर्मी से लोग हलकान, मौसम पर IMD का अपडेट