शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bilkis Dadi wants to meet PM Modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (15:45 IST)

मैं कहां मोदी से डरती हूं, बेटे जैसे हैं, मौका मिला तो जरूर मिलूंगी

मैं कहां मोदी से डरती हूं, बेटे जैसे हैं, मौका मिला तो जरूर मिलूंगी - Bilkis Dadi wants to meet PM Modi
नई दिल्ली। टाइम्स मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में शामिल शाहीनबाग (Shaheen Bagh) की बिल्किस दादी (Bilkis Dadi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो उनके बेटे के समान हैं। आपको बता दें कि मोदी भी टाइम्स की हस्तियों में शामिल हैं। 
 
दरअसल, बिल्किस दादी सीएए के विरुद्ध शाहीन बाग में हुए आंदोलन के दौरान प्रमुख चेहरा बनकर उभरी थीं। टाइम्स की सूची में आने के बाद वे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में भी सुर्खियों में आ गई हैं।
 
एक सवाल के जवाब में बिल्किस ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मिलने के लिए बुलाते हैं तो वे खुशी से उनसे मुलाकात करेंगी। इसमें डरने वाली बात कौनसी है। मैं तो उनके लिए मां जैसी हूं। दादी ने मोदी को टाइम्स की सूची में आने पर बधाई भी दी। 
 
शाहीनबाग आंदोलन के वक्त के अनुभवों को साझा करते हुए दादी ने कहा कि ठंड, गर्मी, बारिश के बावजूद हमने प्रदर्शन जारी रखा। हम उस वक्त भी नहीं हटे जब जामिया में बच्चों की पुलिस द्वारा पिटाई की गई। 
ये भी पढ़ें
कोलकाता में IPL मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार