शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big success of delhi metro
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (10:55 IST)

Delhi Metro की बड़ी कामयाबी, निर्मित हो रही देसी सिग्नल टेक्नोलॉजी

Delhi Metro की बड़ी कामयाबी, निर्मित हो रही देसी सिग्नल टेक्नोलॉजी - Big success of delhi metro
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सरकार की प्रमुख 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत मेट्रो ट्रेनों के लिए स्वदेश निर्मित सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
डीएमआरसी ने कहा कि इसी के हिस्से के तौर पर आई-एटीएस (सिग्नल प्रणाली की उप प्रणाली) की मंगलवार को शुरुआत की।
उन्होंने एक बयान में कहा कि डीएमआरसी ने 15 सितंबर को 'अभियंता दिवस' के मौके पर स्वदेश निर्मित सीबीटीसी (संचार आधारित रेल नियंत्रण) आधारित मेट्रो रेल सिग्नल प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन और भारत के बीच LAC पर हुई थी फायरिंग, चली थीं 100-200 राउंड गोलियां