• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 171 दिनों की रुकावट के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू एवं पिंक लाइनों पर सेवा बहाल
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (09:34 IST)

171 दिनों की रुकावट के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू एवं पिंक लाइनों पर सेवा बहाल

Delhi Metro Blue and Pink lines
नई दिल्ली। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं। पहले चरण में इन लाइनों पर ट्रेनें सुबह 7 से पूर्वाह्न 11 और शाम 4 से रात 8 बजे तक चलेंगी।
 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं बुधवार को बहाल हो गईं। दिल्ली मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से येलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की थी, वहीं मंगलवार को करीब 17,600 लोगों ने सफर किया था।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि वह 7 से 12 सितंबर के बीच 3 चरणों में सेवाएं बहाल करेगा। डीएमआरसी ने लोगों से अत्यावश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : कई राज्‍यों में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में बढ़ेगी उमस