गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big relief to MP Navneet Kaur Rana from supreme court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (15:18 IST)

सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से राहत

सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से राहत - Big relief to MP Navneet Kaur Rana from supreme court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत कौर राणा का जाति प्रमाण-पत्र निरस्त करने के बंबई हाईकोर्ट के फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी। राणा महाराष्ट्र में अमरावती की सुरक्षित संसदीय सीट से निर्दलीय सांसद हैं।
 
न्यायमूर्ति विनीत शरण और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने राणा की अपील पर विचार करते हुए महाराष्ट्र सरकार और सांसद के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति समेत अन्य को नोटिस जारी किए।
 
उच्च न्यायालय ने 9 जून को राणा का जाति प्रमाण-पत्र यह कहते हुए निरस्त कर दिया था कि उन्होंने इसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी से हासिल किया है। अदालत ने राणा पर 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। राणा जिस अमरावती सीट से लोकसभा चुनाव जीती हैं वह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
ये भी पढ़ें
मप्र में 1 दिन में सबसे ज्यादा Vaccination, महाराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक