छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र के घने जंगली इलाकों में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे गए हैं। ऑपरेशन में एक हजार जवान शामिल हैं। खबर है कि जवानों ने 50-70 नक्सलियों को घेर रखा है। बीजापुर-सुकुमा के डीआरजी जवान, सीआरपीएफ की 5 कोबरा यूनिट, सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इन ऑपरेशन में शामिल हैं।
खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। ऑपरेशन में एक हजार जवान शामिल हैं। खबर है कि जवानों ने 50-70 नक्सलियों को घेर रखा है। आईजी पी. सुंदरराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीजापुर-सुकुमा के डीआरजी जवान, सीआरपीएफ की 5 कोबरा यूनिट, सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इन ऑपरेशन में शामिल हैं।
Edited By : Chetan Gour