शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. 10 naxallites killed in sukma encounter
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (12:13 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर - 10 naxallites killed in sukma encounter
Sukma news in hindi : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव, इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।
 
दल जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की।
 
इससे पूर्व 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?