• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BharatPe Fraud case : Delhi HC denies stay on investigation against Ashneer Grover and wife
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2023 (18:56 IST)

BharatPe Fraud case : अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को Delhi High court का झटका, धोखाधड़ी मामले की जांच रुकवाने की मांग खारिज

ashneer grover
नई दिल्ली। BharatPe Fraud case : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने भारतपे (BharatPe) के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले की जांच पर इस चरण में रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया। मामले में यह जांच फिनटेक यूनीकॉर्न की ओर से दर्ज कराई गई उस शिकायत के आधार पर की जा रही है जिसमें ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध भुगतान के जरिए कंपनी को 81.3 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
 
न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने जांच अधिकारी को यह भी निर्देश देने से इनकार किया कि अगर उन्हें दोनों को हिरासत में लेना हो तो पूर्व में नोटिस देना होगा। न्यायमूर्ति भंभानी ने उन्हें अंतरिम जमानत याचिका दाखिल करने को कहा।
 
न्यायमूर्ति ने ग्रोवर और उनकी पत्नी की याचिका पर नोटिस जारी किया। इसमें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। साथ ही उन्होंने जांच एजेंसी को तथा शिकायतकर्ता भारतपे को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। साथ ही अदालत ने जांच पर रोक के लिए दी गई अर्जी पर भी नोटिस जारी किया।
 
अपने आदेश में अदालत ने कहा कि मामले में जांच पर कम से कम इस चरण में रोक लगाने का कोई तुक नहीं है, जहां तक गिरफ्तारी के लिए पूर्व लिखित नोटिस की बात है, याचिकाकर्ता के पास कानून के अनुरूप उन्हें उपलब्ध अन्य उपाय अपनाने की छूट है। अदालत ने कहा कि धारा 438 के तहत दाखिल कीजिए। मुझे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए जबकि वहां वैधानिक अधिकार हैं।
 
शिकायतकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा तथा डी कृष्णन पेश हुए और उन्होंने याचिका पर नोटिस जारी किए जाने का विरोध किया। भारतपे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों ने अवैध भुगतान के जरिये कंपनी को 81.3 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। मामले पर अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
iPhone 15 को लेकर बड़ी खबर, क्या Apple करने जा रहा है बड़ा बदलाव