• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bharatiya janata yuva morcha recite hanuman chalisa on road against friday namaz offered on road
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2019 (08:47 IST)

पश्चिम बंगाल में BJP-TMC में टकराव, नमाज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने रोड पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

पश्चिम बंगाल में BJP-TMC में टकराव, नमाज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने रोड पर किया हनुमान चालीसा का पाठ - bharatiya janata yuva morcha recite hanuman chalisa on road against friday namaz offered on road
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक टकराव जारी है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेले खाल में सड़क के बीच में हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने यह आयोजन सड़क रोककर नमाज अता करने के खिलाफ किया है।
 
मंगलवार 25 जून को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह आयोजन हनुमान मंदिर के पास की हर सड़क पर किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के राज में किसी भी प्रमुख सड़क को रोककर शुक्रवार की नमाज अता की जाती है, जिससे लोग परेशान होते हैं।
 
बीजेपी युवा मोर्चा हावड़ा के अध्यक्ष ओपी सिंह का कहना है कि 'ममता बनर्जी के राज में हमने देखा है कि ग्रांट ट्रंक रोड और अन्य प्रमुख सड़कों को शुक्रवार को नमाज के लिए बंद कर दिया जाता है। इससे लोगों को अस्पताल पहुंचने में, ऑफिस पहुंचने में बाधा होती है। जब तक यह सब चलेगा। हम भी हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों के पास की सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
 
यूपी मॉडल से पश्चिम बंगाल में करेंगे अपराधियों का सफाया : पश्चिम बंगाल भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने 24 जून को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ का अनुसरण करेगी, जिसके तहत अपराधियों का मुठभेड़ में सफाया करने के लिये पुलिस को खुली छूट दी जाएगी। 
 
इस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल को पुलिस राज्य में कभी तब्दील करने नहीं देगी।
 
भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि सत्ता मिलने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी और लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए या वे भाग जाएंगे। हम उत्तरप्रदेश मॉडल को अपनाएंगे। पुलिस को खुली छूट दी जाएगी, समर्पण नहीं करने पर अपराधी मुठभेड़ों में मारे जाएंगे। (Photo and video courtesy: ANI)
ये भी पढ़ें
सत्ता जाते ही बढ़ीं चन्द्रबाबू नायडू की मुश्किलें, आधी रात को घर तोड़ने के लिए चली JCB