शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bengali filmmaker Shrikant Mohta arrested
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (17:34 IST)

रोज वैली घोटाले मामले में बंगाली फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता गिरफ्तार

Rose Valley scam
कोलकाता। जानेमाने बंगाली फिल्म निर्माता एवं वितरक श्रीकांत मोहता से बृहस्पतिवार को शहर स्थित उनके कार्यालय में सीबीआई अधिकारियों ने करोड़ों रुपए वाले रोज वैली चिटफंड घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
 
 
सूत्रों ने बताया कि श्री वेंकटेश फिल्म्स के सहमालिक मोहता को जांच एजेंसी ने ‘रोज वैली से राशि स्वीकार करने’ के संबंध में एक नोटिस दिया था और अधिकारियों ने उनसे दक्षिण कोलकाता में एक शॉपिंग मॉल स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ की।

बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए साल्ट लेक में सीबीआई के सीजीओ कार्यालय परिसर ले जाया गया। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें (मोहता) जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।’ प्रवर्तन निदेशालय भी रोज वैली घोटाले की जांच कर रहा है। रोज वैली के चेयरमैन गौतम कुंदू धनशोधन के एक मामले में जेल में है।
ये भी पढ़ें
दिग्विजय सिंह का बाबूलाल गौर को टिकट ऑफर!