• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bandipora encounter, 2000 rs note found from dead terrorists
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (12:46 IST)

बांदीपोरा में मुठभेड़, मारे गए आतंकियों से मिले 2000 के नए नोट

बांदीपोरा में मुठभेड़, मारे गए आतंकियों से मिले 2000 के नए नोट - Bandipora encounter, 2000 rs note found from dead terrorists
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गोरीखान गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को  मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से हाल ही में जारी हुए 2000 रुपए के नोट भी बरामद हुए हैं। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोरीखान गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने सोमवार देर रात एक संयुक्त अभियान चलाया। रात हो जाने के कारण अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादी भाग न सकें इसके लिए सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। सुबह होने के साथ ही जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
 
इसी क्रम में जब वह गांव की ओर बढ़ने लगे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। 
 
जम्मू में घुसपैठिया ढेर : जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सुबह के वक्त पाकिस्तान से एक संदिग्ध व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और कोहरे का लाभ उठाकर वह आरएस पुरा सेक्टर में तारबंदी के निकट पहुंच गया।
 
सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी। चेतावनी का कोई असर नहीं होते देख जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई। बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
 
ये भी पढ़ें
देखना भइया! 7 साल के लिए जमा हो जाओगे...