मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. balle se chakka maar sakta hu talwar se insaan ex pak cricketer javed miandads threat to india over kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (12:34 IST)

Video : दाऊद के समधी मियांदाद ने लहराई भारत के खिलाफ तलवार, बोले- बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से इंसान क्यों नहीं

Video : दाऊद के समधी मियांदाद ने लहराई भारत के खिलाफ तलवार, बोले- बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से इंसान क्यों नहीं - balle se chakka maar sakta hu talwar se insaan ex pak cricketer javed miandads threat to india over kashmir
कश्मीर पर पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है। इमरान के साथ नेता-मंत्री भी लगातार भारत को धमकी देते हुए बयान दे रहे हैं। इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के समधी जावेद मियांदाद भी शामिल हो गए हैं। इमरान खान की युद्ध की धमकी के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। एक वीडियो में भारत को धमकी देते हुए वे तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मियांदाद कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने का दावा कर रहे हैं। वीडियो में मियांदाद पाकिस्तानी वनडे टीम की जर्सी पहने हुए हैं और विवादित बयानबाजी कर रहे हैं।
 
वीडियो में मियांदाद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो, हम आपके साथ हैं। पहले बल्ले से छक्का मारा था, अब इस तलवार का भी इस्तेमाल कर सकता हूं।
 
मियांदाद वीडियो में कह रहे हैं कि ‘जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इस तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता।’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी लगातार कश्मीर पर भड़काऊ भाषण दे चुके हैं। अफरीदी ने तो संयुक्त राष्ट्र पर ही कश्मीर मामले पर आंखें मूंदने तक का आरोप लगा दिया था। (Photo and video courtesy : Twitter)
ये भी पढ़ें
कश्मीर पर खिसियाए इमरान खान खेल रहे मुस्लिम कार्ड ?