• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bageshwar Baba is in trouble, Shankaracharya Avimukteshwarananda gives a strong reply to Dheerendra Shastri
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (19:31 IST)

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Dhirendra Shashtri
Avimukteshwaranand target on Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज महाकुंभ में हुई श्रद्धालुओं की मौत पर बयान देकर उलझ गए हैं। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। शंकराचार्य ने कहा इन्हीं (धीरेन्द्र शास्त्री) को मोक्ष करवा दो। अगर वे तैयार हैं तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करवाने के लिए तैयार हैं। ALSO READ: महाकुंभ स्नान पर बागेश्वर बाबा के बिगड़े बोल, धीरेन्द्र शास्त्री ने इन हिन्दुओं को बताया देशद्रोही
 
शास्त्री क्यों नहीं ले लेते मोक्ष? : मौत से मोक्ष संबंधी धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री को खोज रहे हैं। बयान पर नाराजगी जताते हुए शंकराचार्य ने कहा कि अगर वह (धीरेन्द्र शास्त्री) किसी की मौत को मोक्ष बता रहे हैं तो खुद ही महाकुंभ में इस तरह का मोक्ष क्यों नहीं ले लेते? उन्होंने कहा कि  महाकुंभ अभी भी चल रहा है। उन्हें यहां आकर मोक्ष ले लेना चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि शास्त्री को मौत पर पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहिए न कि उसका उपहास करना चाहिए। ALSO READ: बागेश्वर बाबा के बयान से फिर बवाल, धीरेन्द्र शास्त्री की महाकुंभ की मौतों पर विचित्र टिप्पणी
 
क्या कहा था धीरेन्द्र शास्त्री ने : महाकुंभ को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री के 2 बयान काफी सुर्खियों में हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जो हिन्दू महाकुंभ में नहीं आएगा, वह देशद्रोही है। इसी तरह उन्होंने भगदड़ में हुई मौत को लेकर कहा था कि गंगा के किनारे मरने वाले की मौत नहीं होती, उसका मोक्ष हो जाता है। उन्होंने कहा था कि मरना तो सभी को है। कोई 20 साल बाद मरेगा, जबकि कोई 30 साल बाद मरेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala