Baba Ka Dhaba: आखिर अब किस वजह से चर्चा में आया 'बाबा का ढाबा'
पिछले लॉकडाउन में कांता प्रसाद नाम के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो 'बाबा का ढाबा' नाम के ढाबे को चलाते थे।
वीडियो में बाबा ने लॉकडाउन में अपनी आर्थिक तंगी की कहानी बयां की। जिसको देख उनकी मदद को हजारों लोग आगे आए। साथ ही उन्हें लाखों रुपये का चंदा भी मिल गया। हालांकि कुछ ही दिन बाद बाबा और उनको फेमस करने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन में विवाद हो गया। हालांकि अब दोनों ने मिलकर विवाद सुलझा लिया है। इसके साथ ही गौरव के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।
गौरव ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। जिसमें वो एक ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं। गौरव के मुताबिक उन्हें फूड यूट्यूबर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है। इसके एक दिन बाद वो बाबा के ढाबा पहुंचे। साथ ही कांता प्रसाद और उनकी पत्नी से मुलाकात की। गौरव ने इस मुलाकात के बाद एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वो, बाबा और उनकी पत्नी हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंत भला तो सब भला।
हाल ही में कांता प्रसाद ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं कि जो गौरव वासन हैं, वो लड़का कोई चोर नहीं है और ना ही मैंने उसको कभी चोर कहा है। हमसे जो चूक हुई है, हम उसके लिए गौरव से क्षमा मांगते हैं। हम बस अपनी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं, इसके आगे हम कुछ नहीं कह सकते। दुनिया जानती है कि गौरव वासन चोर नहीं थे। मैं उन आरोपों के लिए भी माफी मांगता हूं।