• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Baba Ka Dhaba Kanta Prasad Gaurav Vasan
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जून 2021 (21:32 IST)

गौरव वासन से मिलकर भावुक हुए 'बाबा का ढाबा' के कांता प्रसाद

Baba Ka  Dhaba
बाबा के ढाबा के कांता प्रसाद फिर सुर्खियों में हैं। वे अपना रेस्टोरेंट बंद कर वापस अपने ढाबे पर लौट आए हैं। इस दौरान उनसे यूट्‍यूब गौरव वासन भी मुलाकात करने आए। बाबा ने गौरव वासन से माफी मांगी और गले लग गए। गौरव वासन ने ही बाबा के ढाबा को अपने वीडियो से चर्चित बनाया था।

वीडियो पर बाबा के भावुक वीडियो को देखने के बाद उन्हें देश ही नहीं दुनिया से आर्थिक सहायता मिली थी। इसके बाद बाबा ने गौरव पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। हालांकि गौरव इससे अपने निर्दोष होने का सबूत देते रहे।
ढाबे पर लौटने के बाद कांताप्रसाद ने गौरव से भावुक अपील की थी। आज गौरव जब कांता प्रसाद से मिलने पहुंचे तो एक अलग ही नजारा दिखा। कांता प्रसाद गौरव से लिपटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि गौरव की वजह से ही उन्हें पहचान मिली। बाबा और गौरव के बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए।

गौरव ने अपने ट्वीट में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-  "अंत भला तो सब भला। गलती करने वाले से बड़ा गलती माफ करने वाला होता है। (मेरे मां-बाप ने हमेशा यही सीख दी है।" तस्वीर के साथ उन्होंने बाबा का ढाबा हैशटैग भी दिया है।
ये भी पढ़ें
केंद्र ने दी भरतपुर में बलुआ पत्थर के खनन की मंजूरी, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में आएगी तेजी