मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ka Dhaba Owner Files Complaint Against YouTuber For Misappropriating Donations : Police
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (09:14 IST)

#BabaKaDhaba 'बाबा का ढाबा' के मालिक ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Babas Dhaba
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय भोजनालय 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
हाल ही में प्रसाद (80) के एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किए जाने के बाद वे लोकप्रिय हो गए। वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बताई थी। 
 
उन्होंने यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी।  पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ शेयर किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि इकट्ठी की।