Last Modified: हैदराबाद ,
बुधवार, 13 मई 2015 (23:43 IST)
सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक राजू रिहा
हैदराबाद। सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक बी रामलिंगा राजू और नौ अन्य को यहां चेरापल्ली सेंट्रल जेल से बुधवार को रिहा कर दिया।
दो दिन पहले अदालत द्वारा करोड़ों रुपए के एकाउंटिंग धोखाधड़ी मामले में सजा निलंबित किए जाने तथा जमानत दिए जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया है।
सत्यम घोटाला मामले में मेट्रोपोलिटन सत्र अदालत ने 11 मई को राजू तथा अन्य को मिली सात साल की सश्रम कारावास की सजा पर रोक लगा दी। उनके वकीलों ने जमानत और जरूरी दस्तावेज जमा किए जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया। (भाषा)