गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram misbehavior,fake Baba
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (23:02 IST)

आसाराम ने खुद को कहा गधा

आसाराम ने खुद को कहा गधा - Asaram misbehavior,fake Baba
जयपुर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने अपने को फर्जी घोषित किए जाने से नाराज होकर कहा कि मैं गधा हूं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से फर्जी बाबा घोषित किए जाने पर आसाराम काफी नाराज दिखाई दिए।
 
जोधपुर में आज पेशी पर लाए जाने के दौरान चार दिन से लगातार पूछे जा रहे इस सवाल के जवाब में आखिरकार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने अखाड़ा परिषद के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। यह पूछे जाने पर कि आप कथा वाचक है या संत गुस्से से लाल पीले होते हुए आसाराम ने कहा गधा हूं मैं, इतना कहा कि वे आगे बढ़ गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इराक में दो हमलों में 74 लोगों की मौत