• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahant Narendra Giri
Written By
Last Updated : रविवार, 10 सितम्बर 2017 (17:06 IST)

आसाराम के चेले ने नरेन्द्र गिरि को दी जान से मारने की धमकी

आसाराम के चेले ने नरेन्द्र गिरि को दी जान से मारने की धमकी - Mahant Narendra Giri
इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने आरोप लगाया है कि आसाराम बापू के शिष्य द्वारा उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
 
महंत गिरि ने रविवार को कहा कि परिषद ने सनातन धर्म को बदनाम करने वाले आसाराम बापू और राम रहीम समेत 14 कथित बाबाओं की सूची जारी कर उनका बहिष्कार करने की घोषणा की है। सूची में आसाराम बापू का नाम शामिल होने के कारण मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है।
 
अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला अपने को आसाराम बापू का शिष्य बताता है। उसका कहना है कि कथित बाबा की सूची में आसाराम बापू का नाम कैसे डाला गया? उन्होंने आरोप लगाया है कि आसाराम बापू के शिष्य ने कथित बाबाओं की लिस्ट से उनका (आसाराम बापू) नाम नहीं हटाया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। 
 
महंत गिरि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी से शनिवार को मिलकर इसकी जानकारी दी। इस सिलसिले में दारागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महिला की पीठ में सूई छूटी, नर्स निलंबित