महिला की पीठ में सूई छूटी, नर्स निलंबित
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान उसकी पीठ पर लापरवाही के वजह से 'निडिल' छूट जाने की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में दोषी एक नर्स को निलंबित कर दिया है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार राजधानी की पंचशील नगर निवासी राखी गन्नोते को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां बुधवार को महिला का ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया, लेकिन इस बीच ऑपरेशन के लिए महिला को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया। इस दौरान प्रयुक्त 'निडिल' महिला की पीठ पर रह गई। महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को न हिलने-डुलने की बात कहकर इस पर ध्यान नहीं दिया।
रातभर दर्द से कराहने के बाद दूसरे दिन परिजन की शिकायत पर डॉक्टरों ने महिला को पलटाकर देखा तो उसकी पीठ पर निडिल फंसी थी जिसे देखकर डॉक्टर घबरा गए। महिला के पति धर्मेन्द्र गन्नोते ने बताया कि कई घंटों तक तड़पने के बाद महिला की पीठ में फंसी निडिल को निकाला गया। वर्तमान में महिला की स्थिति स्थिर है।
हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही पर प्रबंधन कुछ भी करने से बचता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच गांधी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक एमसी सोंगरा ने बताया कि महिला के ऑपरेशन के लिए साधारण एनेस्थेसिया दिया गया था, लेकिन इस दौरान दुर्घटनावश यह प्रयुक्त निडिल महिला की पीठ पर रह गई जिसे बाद में निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही के मामले में एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है। (वार्ता)