रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram gets 7 day parole from Jodhpur High Court
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (17:48 IST)

रेप केस में बंद आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से मिली 7 दिन की पैरोल

रेप केस में बंद आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से मिली 7 दिन की पैरोल - Asaram gets 7 day parole from Jodhpur High Court
लंबे समय से सजा का काट रहे आसाराम बापू को कोर्ट से 7 दिन की राहत मिली है। वे यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। अब जोधपुर हाई कोर्ट ने उन्‍हें 7 दिन के पैरोल पर आजाद किया है। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से उपचार के लिए ये पैराल दी है। बता दें कि पुलिस कस्टडी में आसाराम उपचार के लिए महाराष्ट्र जाएगा।

महाराष्‍ट्र में होगा इलाज : बता दें कि आसाराम की तबीयत को देखते हुए उसे पैरोल मिली है जिसके लिए उसने काफी अर्जियां दी थीं। पुलिस कस्टडी में आसाराम उपचार के लिए महाराष्ट्र जाएगा। महाराष्ट्र में उसका इलाज करवाया जाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने अंतरिम पैरोल को मंजूरी दी है।

बता दें कि बीते दिनों जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई थी। आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर एम्स में उसे भर्ती कराया गया था। वहां आसाराम का मेडिकल चैकअप करने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था। आसाराम की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही अस्पताल के आसपास उसके समर्थकों का जमावड़ा लग गया था जिसके बाद पुलिस को भारी तादाद में वहां पर डिप्लॉय किया गया था।

क्‍या हुआ था आसाराम को : जानकारी के मुताबिक आसाराम के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा था। उसके बाद उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया। वहां जरूरी मेडिकल जांचें की गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। आसाराम का अप्रैल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पुणे के माधवबाग अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में हुआ था। अब फिर सीने में दर्द होने की शिकायत पर आसाराम को एम्स अस्पताल लाया गया था। वह काफी दिनों से सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था।

आसाराम पर क्‍या आरोप हैं : खुद को संत कहने वाले आसाराम पर नाबालिग से रेप का आरोप था जिसमें वह दोषी पाया गया था। आसाराम पर पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2013 में उसने अपने जोधपुर आश्रम में उसके साथ बलात्कार किया था। उस वक्त वो नाबालिग थी। उसकी उम्र महज 16 साल थी। इसी मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस केस में आसाराम अबतक 11 साल की सजा काट चुका है। 31 अगस्त 2013 को आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी, इसके बाद से उसने कई बार जेल से बाहर आने की और जमानत पाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। बता दें कि आसाराम की गिरफ्तारी के बाद देश में लंबे समय तक बवाल उठा था। जगह जगह उसके समर्थकों ने हंगामा किया था।   
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine war : बैकपुट पर पुतिन, रूस के 1000 वर्ग किमी इलाके पर यूक्रेन का कब्जा, 28 गांव छीने