शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya : मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए : असदुद्दीन ओवैसी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (19:21 IST)

Ayodhya : मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए : असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi | Ayodhya : मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए : असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्ली। AIMIM नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित ट्‍वीट किया है। ट्‍वीट में ओवैसी ने कहा है कि मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए।

ओवैसी ने आउटलुक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं हर उस चीज का विरोध करूंगा जो भारतीय संविधान के खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के वर्षों पुराने मुकदमे पर फैसला दिया है। फैसले में 5 जजों की पीठ ने सर्वसम्मति से विवादित जमीन रामलला मंदिर के लिए देने की बात कही है। वहीं मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन देने के सरकार को निर्देश दिए हैं।

अयोध्या फैसले से जुड़े एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि यह 2 पक्षों के बीच एक सिविल मुकदमा था, जबकि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कई लोगों का विश्वास है कि राम का जन्म बाबरी मस्जिद के गुंबद के नीचे हुआ था, जिसे 1992 में ध्वस्त कर दिया गया था। इसलिए मुझे लगता है कि यह कानून पर विश्वास की जीत है।

अयोध्या मामले पर ओवैसी के विचार क्या हैं, यह अलग मुद्दा है, लेकिन फैसले से पहले वे हमेशा कहते रहे हैं कि वे शीर्ष अदालत का फैसला मानेंगे। दूसरी ओर मुस्लिमों के एक बड़े वर्ग ने इस फैसले को खुले मन से स्वीकार किया है। हालांकि ओवैसी अपनी टिप्पणी के बाद ट्‍विटर पर ट्रोल भी हुए।

एक व्यक्ति ने लिखा, मुझे मेरा मंदिर वापस चाहिए जो लुटेरे और दुष्कर्मियों ने ध्वस्त कर दिया था। मिथलेश नामक व्यक्ति ने लिखा- बाबू ओबीसी ये तो ना हो पाएगा। कुछ भी कर लो। ये बोलकर मुस्लिम समाज को पूरी तरह बदनाम मत करो। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, हमें हमारा कोणार्क मंदिर वास्तविक स्वरूप में चाहिए। 

अब्दुल पंचर वाले ट्‍विटर हैंडल से कटाक्ष किया गया कि पिछले महीने जेसीबी वाले आकर मेरा अवैध कब्जे वाला टॉयलेट तोड़ गए, मुझे भी वो वापस चाहिए। सुबह सुबह खेतों में जाना मुश्किल होता है। एक व्यक्ति ने लिखा कि यह व्यक्ति भारतीय संविधान और कोर्ट के खिलाफ है।