गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Owaisi trolled for blood donation remark
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (08:32 IST)

चुनावी रैली में बोले ओवैसी, एक दिन में किया था 15 बोतल रक्तदान, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

Asaduddin Owaisi
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली में दिए गए बयान की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई गई।
 
औवेसी ने चुनावी रैली में कहा था कि उन्होंने एक बार एक ही दिन में 15 बोतल रक्तदान किया था। हैदराबाद लोकसभा सांसद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। इस पर लोगों ने कई मीम, जीआईएफ और मजेदार चुटकुले बनाए।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि ओवैसी ने चुनावी सभा को बताया कि उन्होंने न केवल रक्तदान किया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से रक्त देने के लिए हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में पीड़ितों के बिस्तर तक भागकर चले गए। ओवैसी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया।
 
एक यूजर्स ने ट्‍वीट किया- एक व्यस्क में औसतन 4,500 से 5,700 मिली रक्त मात्रा होती है। एक यूनिट (बोतल) में रक्त की मात्रा 525 मिली होती है। यानी 15 यूनिट रक्त 7,875 मिली हुआ। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने 15 बोतलों के साथ ही खुद ही इसे जाकर दिया भी। इंशाल्लाह.. मेडिकल साइंस को तो भूल ही जाओ, यहां तक कि अल्लाह भी इसका बचाव नहीं कर सकते।
 
एक अन्य यूजर ने कहा कि ओवैसी अपने आपमें ब्लड बैंक हैं। इसी वजह से वे 15 बोतल ब्लड दे सकते हैं, लेकिन वो मुस्लिमों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
त्योहारों पर हाईअलर्ट, 400 से ज्यादा बड़ी इमारतों और भीड़भरे बाजारों को निशाना बना सकते हैं आतंकी