मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaduddin Owaisi challenges Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (10:41 IST)

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया राहुल गांधी को चैलेंज, मेरे सामने लड़कर दिखाओ

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया राहुल गांधी को चैलेंज, मेरे सामने लड़कर दिखाओ - Asaduddin Owaisi challenges Rahul Gandhi
लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी पारा लगातार गर्म हो रहा है। सभी दल आरोप-प्रत्‍यारोप के दौर से गुजर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विवादित ढांचा को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वह वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें। आप बड़े-बड़े बयान देते रहो, मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो। कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं"

बता दें कि तेलंगाना में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और एआईएमआईएम आमने-सामने नजर आ रही हैं। दोनों पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम तेलंगाना में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है।

राहुल गांधी ने कहा था, 'तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस के खिलाफ नहीं, बल्कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम के साथ मिलकर लड़ रही हैं। वे खुद को अलग-अलग पार्टियां कहते हैं, लेकिन एकजुट होकर काम कर रहे हैं' वायनाड सांसद ने यह भी दावा किया था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव या एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोई सीबीआई-ईडी मामले नहीं हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें "अपने लोग" मानते हैं।

दरअसल, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विजयी होने के लिए मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ बीआरएस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने अपनी छह गारंटी की घोषणा की है, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए, तो उन्हें पूरा किया जाएगा।
Edited By navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Share bazaar News: विदेशी कोष की सतत निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व‍ निफ्टी में रही गिरावट