शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal said that efforts are being made to destroy the country under the leadership of Prime Minister Modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (17:58 IST)

मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश : अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि उनके नेतृत्व में देश को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग देश को नष्ट करना चाहते हैं, उन्हें भाजपा में होना चाहिए और जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए।

दिल्ली विधानसभा में एक संबोधन में उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार के काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, मैं भाजपा के लोगों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग देश को नष्ट करना चाहते हैं, उन्हें भाजपा में होना चाहिए और जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए।

केजरीवाल के प्रधानमंत्री के बारे में बोलने पर विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे डरे हुए हैं।

गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने पर उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल सक्सेना से दिल्ली के विकास के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को कहा।

केजरीवाल ने कहा, मैं उपराज्यपाल साहब से कहना चाहता हूं कि आप गुजरात से आए हैं। आप हमारे मेहमान हैं। मुझे नहीं लगता कि वह दिल्ली की सड़कों के नाम भी जानते होंगे, लेकिन हम लड़ाई नहीं चाहते। हम साथ काम करना चाहते हैं। आने वाली पीढ़ियां क्या कहेंगी? वे लड़ रहे थे।

उन्होंने कहा, हमें घर-घर सीवर कनेक्शन देना है, नर् बसें खरीदनी हैं, ट्रैफिक की स्थिति सुधारनी है। आइए, मिलकर काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा, हम आपके साथ काम करेंगे। यह भारत-पाकिस्तान युद्ध नहीं है। जब मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल एक साथ काम करना शुरू करेंगे, तो यह वास्तव में एक डबल इंजन सरकार होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
World Tuberculosis Day: कोरोना की तरह संक्रामक नहीं, लेकिन Corona से ज्‍यादा घातक है TB