गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal accused of interfering in government work
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (15:10 IST)

केजरीवाल बोले, उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रहीं लेकिन सरकार उनसे पार पा रही

केजरीवाल बोले, उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रहीं लेकिन सरकार उनसे पार पा रही - Arvind Kejriwal accused of interfering in government work
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है, क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है।
 
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के समापन के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी माना है कि सरकार विभिन्न बाधाओं के बावजूद काम कर रही है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है। विभिन्न बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से उन पर पार पा रहे हैं और काम कर रहे हैं। न सिर्फ दिल्ली के लोग, बल्कि पूरा देश इस बात को मानता है, वहीं सदन से बाहर निकलते हुए सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है।
 
उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि ये छोटी-छोटी बातें हैं। लोकतंत्र का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर 2 करोड़ लोगों ने सरकार चुनी है तो उसे काम करने देना चाहिए। उसके कामकाज में दखलअंदाजी ठीक नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मुंबई में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम पर बवाल, नाना पटोले ने उठाए सवाल