1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi government extends excise policy
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 15 मार्च 2023 (14:54 IST)

दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति और छह महीने के लिए बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने आबकारी विभाग को जल्द नई नीति लाने का निर्देश भी दिया है। सरकार ने पिछले साल सितंबर में आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेने के बाद अपनी पुरानी आबकारी नीति को लागू किया था।
 
दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की CBI द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था।
 
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
एसवीबी और सिग्नेचर बैंक इतनी तेजी से क्यों हुए धराशायी?