• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india invites pakistans defense minister for sco meeting
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (22:54 IST)

SCO समिट के लिए भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को भेजा न्योता, दिल्ली में अगले महीने होनी है मीटिंग

SCO समिट के लिए भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को भेजा न्योता, दिल्ली में अगले महीने होनी है मीटिंग - india invites pakistans defense minister for sco meeting
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को 28 अप्रैल को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के अलावा एससीओ के अन्य सदस्य देशों के नेताओं को भी बुलाया गया है।
 
दरअसल, भारत के पास इस समय 8 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता है। इससे कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को मई में होने वाले विदेश मंत्रियों के स्तर के एससीओ के सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था।
 
इस घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि तय नियमों के मुताबिक ही एससीओ की संबंधित बैठकों के लिए उसके सदस्य देशों के मंत्रियों और अधिकारियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से एससीओ सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
 
भारत इस साल के अंत में होने वाले वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अलग-अलग निमंत्रण भेजने की भी तैयारी कर रहा है।
 
एससीओ के सदस्य देशों में भारत, रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन