गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Senior journalist Doctor Vedpratap Vaidik was cremated
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:08 IST)

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक पंचतत्व में हुए विलीन - Senior journalist Doctor Vedpratap Vaidik was cremated
वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, बुद्धिजीवी, लेखक और अंतराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रताप वैदिक का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्‍मशान भूमि, नई दिल्ली में पूरी श्रद्धा के साथ किया गया। देशभर से पहुंचे राजनेताओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों अधिकारियों, हिंदी प्रेमियों और अन्य गणमान्य लोगों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

उल्लेखनीय है कि हृदय गति रूक जाने से 14 मार्च की सुबह उनका 78 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हषवर्धन, जगमोहन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, प्रहलाद पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, विजय गोयल, सुशील मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, जनार्दन द्विवेदी, नवीन जिंदल, संतोष बगरोड़िया, मोहन प्रकाश व राजनेता केसी त्यागी, पूर्व राजदूत लखन मल्होत्रा, ब्राह्मण समाज के अग्रदूत पंडित मांगेराम शर्मा आदि प्रमुख रूप से इस ग़मगीन माहौल में परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी वाजपेयी जी के करीबी रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी, अशोक टंडन के अलावा पत्रकार हरिशंकर व्यास, साहित्यकार जेएस राजपूत, समाजसेवी जयभगवान गोयल, विधायक चेतन्य कश्यप आदि के अलावा कई प्रमुख हस्तियां और समाजसेवी उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन के समय उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
संक्रमण से निजात दिलाएगा हल्का बुखार, अध्ययन में हुआ खुलासा