• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Sibal lobbied for the Delhi budget
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:32 IST)

सिब्बल बोले, यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता

सिब्बल बोले, यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता - Kapil Sibal lobbied for the Delhi budget
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगाए जाने पर राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि बजट पेश करने को किसी यातायात सिग्नल पर कार की तरह नहीं रोका जा सकता और एक निर्वाचित सरकार के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता।
 
गौरतलब है कि मंगलवार को पेश किए जाने वाले दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार बजट में आवंटन को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया कि 'दिल्ली बजट, इसे किसी यातायात सिग्नल पर एक कार की तरह नहीं रोका जा सकता।'
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और संसद के ऊपरी सदन में निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने कहा कि कथित आपत्तियां: 1) पूंजीगत व्यय अपर्याप्त। कुल बजट का केवल 20 फीसदी। 2) विज्ञापन पर आवंटन पिछले साल से अधिक है। एक निर्वाचित सरकार से इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है तथा इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा।
 
आम आदमी पार्टी की ओर से आलोचना किए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 699 नए मामले, 1 की मौत, 6559 मरीज उपचाराधीन