• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal reaction on swati maliwal assault case :
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 मई 2024 (18:44 IST)

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

arvind kejriwal swati maliwal
arvind kejriwal reaction on swati maliwal assault case : स्वाति मालीवाल मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहली बार बयान आया है। केजरीवाल ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं इस केस में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं, इस केस में दो वर्जन हैं। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गईं थीं।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके साथ सीएम के पीए रहे विभव कुमार ने मारपीट की। स्वाति मालीवाल ने कई आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा उनकी पत्नी सुनीता को राजनीति में रुचि नहीं है और वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेगी। 
 
मारपीट का आरोप : दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गईं थीं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके साथ सीएम के पीए रहे विभव कुमार ने मारपीट की। इसके दो दिनों बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया और इसके आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस ने इसके बाद विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
 
भाजपा ने फिर लगाए आरोप : भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि स्वाति मालीवाल से संबंधित मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज का गायब होना और बिभव कुमार की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता और अपने सहयोगी को बचाने के उनके प्रयासों को दर्शाती है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर ताजा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद मालीवाल पर समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं।
 
इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भाजपा का हाथ होने के आप के आरोपों को खारिज करते हुए सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि मालीवाल केजरीवाल की पुरानी सहयोगी हैं और उन्होंने खुद मुख्यमंत्री आवास पर कुमार के खिलाफ शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
 
लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे सावंत ने कहा कि हर जगह लोग इस मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
 
उन्होंने आप को ‘दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी’ करार देते हुए कहा कि उनकी चुप्पी अपने आप में बहुत कुछ कहती है।
 
त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार शहर के हर हिस्से में सीसीटीवी की व्यापक तैनाती सुनिश्चित करेगी। त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन उनके आवास में भी यह सुविधा नहीं है।
 
भाजपा सांसद ने आप की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आबकारी मामले में कथित भूमिका के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली उच्च न्यायालय की आलोचनात्मक टिप्पणियों का भी हवाला दिया।
 
त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि अदालत ने कहा कि सिसोदिया सत्ता के गंभीर दुरुपयोग और विश्वासघात में शामिल थे और इसमें कहा गया कि निर्णय लेने की प्रक्रिया की अखंडता से समझौता किया गया था।
 
त्रिवेदी ने दावा किया कि आप प्रचार के लिए सिसोदिया को जमानत पर रिहा कराने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है, लेकिन वह केजरीवाल के सहयोगी कुमार की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुमार के पास पार्टी में कोई पद नहीं है, लेकिन शायद उन्हें आप के महत्वपूर्ण रहस्यों के बारे में पता है।  इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Gold-Silver Price : सोने में मामूली गिरावट, चांदी में रही तेजी, जानिए क्‍या हैं भाव...