रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swati Maliwal issue Shashi Tharoor Hardeep Puri
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 22 मई 2024 (17:06 IST)

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर शशि थरूर का बयान, हरदीप पुरी बोले- शर्म आनी चाहिए

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर शशि थरूर का बयान, हरदीप पुरी बोले- शर्म आनी चाहिए - Swati Maliwal issue Shashi Tharoor Hardeep Puri
Swati Maliwal Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में राजनीति खत्म नहीं हो रही। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इस पर हरदीप पुरी ने कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। 
क्या कहा थरूर ने : थरूर का कहना है कि स्वाति मालीवाल प्रकरण पर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। वे लोग मामले से भी भली भांति परिचित हैं। उन्हें पूरी पृष्ठभूमि भी मालूम है। ऐसे में हमारे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं रह जाती। शशि थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठाकर देश के अन्य बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। 
महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिश : इस मामले में आप ने एक बयान जारी किया है। मैं इस पर भरोसा करता हूं। इसमें बदलाव या कुछ और बोलने की जरूरत नहीं है। मुझे वास्तव में लगता है कि देश में चल रहे कई अहम मुद्दों जैसे बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को हवा दी जा रही है। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि आम इंसानों के लिए क्या जरूरी है, न कि इन फालतू मुद्दों को तूल देना हैं। 
भाजपा अक्सर मीडिया से अनुरोध करती है कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के हथियार के रूप में काम करे।  मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। सही मुद्दों से ध्यान भटकाना किसी के हितों की पूर्ति नहीं करता है।'
 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान थरूर ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर आप और कांग्रेस के नेता साथ-साथ ही हैं। मंच साझा न करने की वजह टाइम शेड्यूल का मैच नहीं हो पाना है। हालांकि पार्टी के अन्य नेता मंच भी साझा करते रहे हैं। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
केरल की पेरियार नदी में मिलीं मरी हुई मछलियां, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन