बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress demands from Election Commission regarding voting figures
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2024 (15:51 IST)

कांग्रेस ने की EC से मांग, मतदान के आंकड़ों को लेकर करें शंका दूर

कहा कि देश के मतदाता इससे चिंतित हैं

कांग्रेस ने की EC से मांग, मतदान के आंकड़ों को लेकर करें शंका दूर - Congress demands from Election Commission regarding voting figures
Congress demands from Election Commission : कांग्रेस ने बुधवार को मतदान के वास्तविक समय के आंकड़ों (रियल टाइम फिगर) और निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के बीच बड़े अंतर को लेकर सवाल उठाया और कहा कि देश में मतदाता इससे चिंतित हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने एक वीडियो जारी कर यह दावा भी किया कि यह अंतर करीब 1.7 करोड़ मतों का है।

 
लोगों के मन के शक को निर्वाचन आयोग दूर करे : उनका कहना है कि जो लोगों के मन में शक पैदा हुआ है, वो जायज है और इस शक को निर्वाचन आयोग को दूर करना चाहिए। खेड़ा ने कहा कि मतदाता मतदान के 4 चरणों के दौरान निर्वाचन आयोग की गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। पहले आयोग को मतदान के अंतिम आंकड़े सामने लाने में 10-11 दिन लगते हैं और फिर वास्तविक समय के आंकड़ों और अंतिम आंकड़ों के बीच अंतर आता है। वोट का अंतर इतिहास में कभी नहीं हुआ।

 
क्या बोले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश? : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि इस अंतर के हिसाब से प्रत्येक लोकसभा सीट पर 28,000 मतों की वृद्धि होती है, जो कि बहुत बड़ा नंबर है। यह अंतर उन राज्यों में सबसे ज्यादा है, जहां भाजपा को अच्छी-खासी सीट के नुकसान होने की गुंजाइश है। आखिर यह हो क्या रहा है? कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी अंतिम मतदान प्रतिशत जारी करने में देरी पर सवाल उठाए हैं। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
TMC समर्थक शिक्षाविदों की राष्ट्रपति मुर्मू से अपील, कालेधन पर PM मोदी के बयान पर लें संज्ञान