• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Amit Shah targeted Mamata Banerjee
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2024 (15:30 IST)

अमित शाह ने ममता पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है बंगाल सरकार

अमित शाह ने ममता पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप - Amit Shah targeted Mamata Banerjee
Amit Shah targeted Mamata Banerjee : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने कांथि (पश्चिम बंगाल) में बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर वोट बैंक (vote bank) की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप करने का आरोप लगाया।

 
चुनाव बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी : पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।

 
ममता जनसांख्यिकी बदलने का पाप कर रहीं : गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप कर रही हैं और वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं। शाह ने बनर्जी की हाल में की गई उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं।

 
सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा : शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर यह संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता। वह सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संतों पर हमला कर रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने की EC से मांग, मतदान के आंकड़ों को लेकर करें शंका दूर