गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal gets 6th summons by probe agency in liquor policy case
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (17:36 IST)

CM केजरीवाल को ED का छठा समन, शराब घोटाला केस में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

CM केजरीवाल को ED का छठा समन, शराब घोटाला केस में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया - Arvind Kejriwal gets 6th summons by probe agency in liquor policy case
Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)  को शराब घोटाला केस (Delhi liquor scam) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने छठा समन जारी किया है। ईडी की तरफ से केजरीवाल को यह छठा समन ऐसे समय में भेजा गया है जबकि जांच एजेंसी की शिकायत पर उन्हें 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
 
5 बार भेजा है समन : कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी पांच बार समन भेज चुकी है। हालांकि, मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। 
ईडी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा : बार-बार ईडी के समन को ठुकराने पर 07 फरवरी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 17 फरवरी को पेश होने को कहा था। 
 
हालांकि, उस दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Maratha Reservation : महाराष्ट्र के बीड में शांतिपूर्ण रहा बंद, अनिश्चितकालीन अनशन का 5वां दिन