शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal Ends His Dharna at LG Residence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जून 2018 (19:26 IST)

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का धरना खत्म

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का धरना खत्म - Arvind Kejriwal Ends His Dharna at LG Residence
नई दिल्ली। दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर पिछले 9 दिनों जारी मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का धरना अन्तत: मंगलवार को खत्म हो गया है। एलजी से मिले बिना ही वे अपने-अपने ठिकाने पर लौट गए। 
 
केजरीवाल के धरना खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे के भाजपा नेताओं और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी धरना समाप्त कर दिया। 
 
इससे पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम बेहतर तालमेल के साथ काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने धरने के कारण केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि इजाजत के बिना आप किसी के घर पर जाकर जबरदस्ती धरना नहीं दे सकते।
 
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल के साथ अनशन पर बैठे मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों छुट्टी मिलते ही अपने-अपने घर को चले गए।
ये भी पढ़ें
शादीशुदा लोगों को कम होता है हृदय रोग का खतरा