शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejariwal, AAP, Gujrat, BJP
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जून 2021 (13:48 IST)

गुजरात पहुंचे केजरीवाल, भाजपा-कांग्रेस पर किए बयानी हमले

Arvind Kejariwal
गुजरात के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में हर सीट पर लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को यहां पहुंचे केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा।

अहमदाबाद में प्रेस से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है। पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है। लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है। कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है।'

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी,केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल आज यहां AAP कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और AAP प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

अगले साल 2022 के अंतिम तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी का पिछले 20 सालों से कब्जा है। प्रदेश में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस दो ही मुख्य दल सक्रिय हैं। ऐसे में AAP प्रदेश में नई ताकत बनकर उभरने की तैयारी में है। पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने कहा, सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आम आदमी पार्टी’