बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu film rashmi rocket may be release on ott platform
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जून 2021 (13:51 IST)

हसीन दिलरुबा के बाद तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

Taapsee Pannu
कोरोना की वजह से कई फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर लिया है। महामारी के इस दौर में कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा भी 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 

 
वहीं अब खबरें आ रही है कि तापसी की एक और फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। यह फिल्म एमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
 
बताया जा रहा है कि रश्मि रॉकेट के प्रोड्यूसर्स रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और पंकज एमेजन प्राइम के साथ डील फाइनल कर चुके हैं। इस डील से प्रोड्यूसर्स को काफी फायदा हुआ है और यह फिल्म सितंबर में रिलीज हो सकती है।
 
रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक एथलीट का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने हाई लेवल की ट्रेनिंग ली है और स्पोर्ट्स वूमन के जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की है। रश्मि रॉकेट को आकर्ष खुराना निर्देशित कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राज कुंद्रा ने एक्स वाइफ कविता को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- जीजा से थे संबंध