गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla times most desirable man on television 2020
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जून 2021 (10:36 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला बने टीवी के 'मोस्ट डिजायरेबल मैन', दूसरी बार इस लिस्ट में किया टॉप

सिद्धार्थ शुक्ला बने टीवी के 'मोस्ट डिजायरेबल मैन', दूसरी बार इस लिस्ट में किया टॉप - sidharth shukla times most desirable man on television 2020
'बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। सिद्धार्थ ने हाल ही में 'ब्रोकट बट ब्यू‍टीफुल 3' से डिजिटल डेब्यू भी किया है। वहीं अब उन्होंने 'मोस्ट डिजायरेबल मैन 2020' का खिताब अपने नाम किया है।

 
सिद्धार्थ शुक्ला ने 'द टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी 2020' की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। स्मॉल स्क्रीन पर उनकी लोकप्रियता के आधार पर ऑनलाइन वोटिंग और जूरी के वोटों के आधार पर हिंदी टेलीविजन के हैंडसम हंक एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी जगह बनाई है।
 
सिद्धार्थ ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, 'दिल से' और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, इस साल उन्हें इस लिस्ट में जगह मिलेगी इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं अपने काम को लेकर बहुत खुश हूं। अपने ऑडिएंस का मनोरंजन कर रहा हूं इसलिए सब कुछ उन पर ही छोड़ रखा है। आखिरकार ये सम्मान उनके ही प्यार की वजह से ही हासिल हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बताई यह वजह