गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arrest warrant against 2 people including Salman Khurshid's wife
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (14:45 IST)

सलमान खुर्शीद की पत्नी समेत 2 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट

सलमान खुर्शीद की पत्नी समेत 2 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट - Arrest warrant against 2 people including Salman Khurshid's wife
Arrest warrant against 2 people including Salman Khurshid's wife: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) समेत 2 लोगों के खिलाफ बरेली की सांसद-विधायक (MP-MLA) अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट (arrest warrant) जारी किया है।
 
विशेष लोक अभियोजक अचिंत्य द्विवेदी ने बरेली (यूपी) में गुरुवार को बताया कि वर्ष 2009-10 में जिले के भोजीपुरा क्षेत्र में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्‍नी लुईस खुर्शीद के डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण का कार्यक्रम कराया गया था।
 
सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया : इस कार्यक्रम में धांधली के आरोप लगने पर शासन ने मामले की जांच कराई थी जिसमें पाया गया था कि कार्यक्रम में फर्जी मुहर और हस्‍ताक्षर का इस्‍तेमाल करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में वर्ष 2017 में भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें लुईस खुर्शीद व संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी को नामजद कराया गया था।
 
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। अदालत ने उसके बाद कई बार समन जारी किए, लेकिन आरोपी न तो पेशी पर आए और न ही जमानत कराई। इसके बाद बुधवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांभवी ने इस संबंध में गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर, केन्द्र पर लगाया विपक्षी सरकारों के खिलाफ युद्ध छेड़ने आरोप