गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anant Ambani Radhika Merchant Jamnagar pre wedding fest
Written By
Last Updated :जामनगर , शनिवार, 2 मार्च 2024 (23:28 IST)

अनंत अंबानी-राधिका के ‘प्री वेडिंग’ कार्यक्रम में रिहाना ने मचाई धूम (Photos)

अनंत अंबानी-राधिका के ‘प्री वेडिंग’ कार्यक्रम में रिहाना ने मचाई धूम (Photos) - Anant Ambani Radhika Merchant Jamnagar pre wedding fest
मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह से पहले आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी। रिहाना ने ‘डायमंड्स’, ‘व्हेयर हैव यू बीन’, ‘रूड बॉय’ और ‘पोर इट अप’ जैसे हिट गाने गाए।
इस समारोह में शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण जैसी भारतीय फिल्म हस्तियां शामिल थीं। मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और श्यामक डावर संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए।
चमकीले हरे और गुलाबी रंग की शानदार पोशाक में रिहाना ने इस भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। 
मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग उनकी पत्नी प्रिसिला चान, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका, कारोबारी गौतम अडाणी, नंदन नीलेकणी और अदार पूनावाला, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी इस समारोह में शामिल हुए। 
इनके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, करण जौहर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी शिरकत की।
 
अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह से पूर्व तीन दिन का जश्न जामनगर शहर के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पास स्थित एक आवासीय टाउनशिप में किया जा रहा है। रिहाना ने समारोह में आमंत्रित करने के लिए अंबानी परिवार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अंबानी परिवार का आभार। मैं आज रात अनंत और राधिका के सम्मान में यहां हूं। मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया। ईश्वर आप पर कृपा बनाएं रखें।’’
अंबानी परिवार ने रिहाना को एक गुलदस्ता भेंट किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। वे शनिवार सुबह स्वदेश रवाना हो गईं।