रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Loksabha BJP election candidate
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (20:05 IST)

Loksabha BJP election candidate : पढ़िए कौन लड़ेगा राजस्‍थान, छग और गुजरात में लोकसभा चुनाव?

Loksabha election
Loksabha BJP election candidate : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी ऐलान किया गया है और वह बनारस से ही चुनाव लड़ेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी सहित 34 केंद्रीय मंत्री भी चुनाव लड़ेंगे। दो पूर्व सीएम। 28 महिलाएं। 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवार। एससी-27, एसटी-18, ओबीसी-57
राजस्थान से भाजपा उम्मीदवार
बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय, कोटा से ओम बिरला और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

छत्तीसगढ़ से भाजपा उम्मीदवार
कोरबा से सरोज पांडे को टिकट, राजनांदगाँव से संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, बस्तर से महेश कश्यप और कांकेर से भोजराज को मिला टिकट।
गुजरात से भाजपा उम्मीदवार
गांधीनगर से अमित शाह, राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से मनसुख मंडाविया, पंचमहल से राजपाल सिंह महेंद्रसिंह यादव, दाहोद से जसवंत सिंह, भरुच से मनसुख भाई वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल पर भाजपा ने जताया भरोसा।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Maharashtra में स्वयंभू बाबा के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार